Refund & Cancellation Policy
The company is not bound for selection after the applicant has submitted the online registration and registration fee. Selection will be on the basis of the applicant’s eligibility/documents eligibility/interview. In case of non-selection due to any reason the registration fee will not be refundable.
कैंसलेशन एण्ड रिफंड पालिसी
आवेदक द्वारा ऑनलाईन पंजीयन तथा पंजीयन शुल्क जमा करने पश्चात कम्पनी चयन के लिए बाध्य नहीं है । आवेदक की योग्यता/दस्तावेजों की पात्रता/साक्षात्कार के आधार पर कम्पनी द्वारा योग्य एवं पात्र उम्मीद्वारों को ही चयनित किया जावेगा। किसी कारणवश चयन न होने की स्थिति में भी पंजीयन शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा।