Terms & Conditions for RB Associates
Work – We are registering candidates for the job of Surveyor/Quality Controller only for wheat procurement 2022-23 in Madhya Pradesh. The selected candidates will outsourced to Civil Supplies Corporation Ltd. and M.P. State Cooperative Marketing Federation. Selected candidates will be placed in various districts of Madhya Pradesh only for the wheat procurement period (approx 2 months)
Qualification:- The candidates should Fulfill either of the following two qualification/eligibility criteria’s
- It will be mandatory for the applicant to be a graduate in B.Sc.(AG)/B.Sc.Seed/B.Sc.Hort./B.SC.Bio /B.Tech Agriculture.
OR
- If the applicant is a graduate in any faculty other than the above, then it is necessary to have the experience of surveyor in the cooperative society / warehouse in the past, in respect of which the experience certificate is certified by the society manager / warehouse manager will be required to be uploaded along with the registration.
Time period of work: – The time of procurement of Rabi marketing year 2022-23 which will be decided by the government. (approx 2 months)
Other conditions:-
1. The applicant has to pay the registration fee amount of Rs. 1200/- will have to be deposited through the option available on the portal, the said amount will not be refundable under any circumstances.
2. After registration, the applicant will be selected on the basis of merit / eligibility of documents / interview, the decision of the employer will be final and will not be challenged in any forum.
3. The applicant will be selected for the Rabi marketing year 2022-23 (the time of purchase / procurement will be determined by the government) and will have to work at the place specified by the employer.
4. Scanned copy of original documents should be uploaded for fulfilling the eligibility criteria. original hard copy of same shall be produced prior to the interview to the employer for verification before the final selection. Photocopy of any document will not be valid.
5. Candidates who have been blacklisted by the employer/co-operative organization/ government department earlier Or candidates against whom the FIR has been lodged in any offence will not be selected and the application made by them will be canceled and their registration amount will not be refundable.
6. Selected candidates will have to work honestly at the allotted procurement center & upload the surveying parameters/report on the NIT surveyor app only after proper analysis of the wheat sample, Surveyor will have to accept/reject the wheat as per the quality parameters guidelines issued by GOI. If the surveyor at anytime is found quality of accepting NON FAQ wheat, the surveyor will be held responsibility and the company/employer will have the right to take any legal action against the surveyor and to reimburse the loss/damage from the surveyors.
7. On receipt of any complaint against the selected applicants, the employer will have the right to terminate the surveyor from the job without any notice.
Cancelation & Refund policy:-
The company is not bound for selection after the applicant has submitted the online registration and registration fee. Selection will be on the basis of the applicant’s eligibility/documents eligibility/interview. In case of non-selection due to any reason the registration fee will not be refundable.
नियम एवं शर्तें
कार्य-
हमारे द्वारा रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहुँ के गुणवत्ता नियंत्रण हेतु सर्वेयर/गुणवत्ता निरीक्षक नियोजित करने के लिए आवेदकों के पंजीयन किये जा रहे हैं चयनित किए गए आवेदकों को आउटसोर्स के माध्यम से सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लि. एवं म.प्र. राज्य सहकारी विपणन संघ मर्या. द्वारा प्रदेश के विभिन्न जिलों में रबी विपणन वर्ष 2022-23 में (लगभग 2 माह के लिए) समर्थन मूल्य पर उपार्जित गेहुँ के गुणवत्ता नियंत्रण के लिए सर्वेयर के रूप में उपलब्ध कराया जायेगा।
योग्यता- आवेदनकर्ता को निम्न दो योग्यता/पात्रता मापदंडो में से किसी एक को पूरा करना आवश्यक होगाः-
• आवेदक को बी.एस.एसी.एग्रीकल्चर/बी.एस.एसी.सीड/बी.एस.एसी.बायो/बी.टेक एग्रीकल्चर में स्नातक होना अनिवार्य होगा।
या
• आवेदक उक्त के अतिक्ति अन्य किसी संकाय में स्नातक है तो उसके साथ पूर्व में सहकारी समिति/वेयरहाउस में सर्वेयर के कार्य का अनुभव अनिवार्य है जिसके संबंध में समिति प्रबंधक/वेयर हाउस प्रबंधक द्वारा प्रमाणित (With Seal & sign) अनुभव प्रमाण-पत्र आवेदन के समय प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।
कार्य की समयावधिः- रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए खरीदी/उपार्जन का समय जो शासन द्वारा निर्धारित किया जायेगा । (लगभग 2 माह)
अन्य शर्तें
1- आवेदक को निर्धारित आवेदन के साथ पंजीयन शुल्क राशि रू. 1200 पोर्टल पर उपलब्ध विकल्प के माध्यम से जमा कराना होगा, उक्त राशि किसी भी स्थिति में वापसी योग्य नहीं होगी।
2- पंजीयन के बाद आवेदक का चयन योग्यता/दस्तावेजों की पात्रता/साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा नियोक्ता का निर्णय अंतिम होगा जो किसी भी फोरम में चुनौती योग्य नहीं होगा।
3- आवेदक का चयन रबी विपणन वर्ष 2022-23 के लिए (खरीदी/उपार्जन का समय जो शासन द्वारा निर्धारित रहेगा) होगा तथा नियोक्ता द्वारा बताये गये स्थान पर कार्य करना होगा।
4- आवेदन के साथ पात्रता संबंधी दस्तावेज अंकसूची/डिग्री/अनुभव प्रमाण-पत्र मूल से अपलोड करना होगा तथा साक्षात्कार के पूर्व सभी मूल दस्तावेज प्रस्तुत करने पर तथा सही पाये जाने पर ही उम्मीद्वार का चयन किया जावेगाA किसी भी दस्तावेज की छायाप्रति मान्य नहीं होगी।
5- नियोक्ता/सहकारी संस्था/शासकीय विभाग द्वारा जिन्हें पूर्व में अपात्र कर ब्लेकलिस्टेड कर दिया गया है उनका चयन नहीं किया जायेगा और उनके द्वारा किया गया आवेदन निरस्त कर दिया जावेगा एवं उनकी पंजीयन राशि वापसी योग्य नहीं होगी।
6- चयनित आवेदकों को जिस खरीदी/भण्डारण केन्द्र पर पदस्थ किया जाएगा, उस स्थान पर ईमानदारी से भारत सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों अनुसार ही स्कंध की जांच कर उसे पास या फेल करना होगा, पदस्थी स्थल पर यदि निम्न स्तर का स्कंध पाया जाता है तो आवेदक उसका पूर्णतः जवाबदार होगा कम्पनी को ऐसी स्थिति में आवेदक के विरूद्ध किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही करने तथा हानि/क्षति की प्रतिपूर्ति करने का पूर्ण अधिकार होगा।
7- चयनित आवेदकों के विरूद्ध किसी भी प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर बिना सूचना के नियोक्ता द्वारा कार्य से पृथक कर दिया जायेगा।
कैंसलेशन एण्ड रिफंड पालिसी
आवेदक द्वारा ऑनलाईन पंजीयन तथा पंजीयन शुल्क जमा करने पश्चात कम्पनी चयन के लिए बाध्य नहीं है । आवेदक की योग्यता/दस्तावेजों की पात्रता/साक्षात्कार के आधार पर कम्पनी द्वारा योग्य एवं पात्र उम्मीद्वारों को ही चयनित किया जावेगा। किसी कारणवश चयन न होने की स्थिति में भी पंजीयन शुल्क वापसी योग्य नहीं होगा।